भाऊ अंदर राणे सरेंडर!!

Share

प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक

मुंबई सहित महाराष्ट्र में इस समय दो बड़ी घटनाये घटी।एक तरफ विकास फाटक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊ जो यु ट्यूब पर तरह तरह के वीडियो बनाकर लोगो मे खासकर युवा वर्ग में मशहूर है। उन्हें मंगलवार को सुबह 5 बजे तड़के मुंबई पुलिस ने खार डांडा के घर से उनके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद उनको 4 फरवरी तक बांद्रा कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया। इस तरह भाऊ अंदर हुए। दूसरी तरफ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री , भाजपा के राज्यसभा सांसद केंद्र में लघु शुक्ष्म विभाग कर मंत्री नारायण राणे के पुत्र सिंधुदुर्ग से भाजप के विधायक नितेश राणे की अग्रिम जमानत की अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज करने के बाद और 10 दिनों में निचली अदालत में जमानत अर्जी करने का आदेश दिया और 4 फरवरी तक का समय इस लिए दिया था। काल यानी 4 फरवरी को या समय सीमा समाप्त हो रही थी और सुप्रीम कोर्ट के बाद कणकवली सेशन कोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बाद आज दिनांक 3 फरवरी को नितेश नारायण राणे ने कणकवली सेशन कोर्ट में सरेंडर किया। 18 दिसम्बर 2021 को इंनोवा गाड़ी में से 2 लोगो ने शिवसैनिक संतोष परब पर चाकू से हमला किया था।इस केस में नितेश राणे का नाम आया है। आज उन्होंने कणकवली सेशन कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा उनके पास कोई और विकल्प भी नही था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *