
प्रतिनिधि:कांचन जांबोटी
सोशल मीडिया पर गाली गलौज कर बिग बॉस का सफर तय करने वाले विकास फाटक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊ को ऑफ लाईन रस्ते पर उतरना पड़ा भारी। पहुंचे जेल मुंबई पुलिस ने 31 जनवरी को महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री की घर के बाहर बिना अनुमति लिए हजारों विद्यार्थियों को इकट्ठा कर 10वी और 12वी की परीक्षा ऑनलाइन ली जाये यह मांग कर रहे भाऊ और उसके 26 वर्षीय साथी को बांद्रा कोर्ट ने 4 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा है। इसके अलावा भी नागपुर और महाराष्ट्र के कई जिलों में विकास फाटक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊ के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए है। इन सब चीजों को देखते हुए भाऊ का ठिकाना अब कुछ और दिनों तक जेल होगा। मात्र अब तब तक कोई पोस्ट नही करपायेगा जब तक वह जेल से बाहर नही आ जाता।