भाजप युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष को पुलीस ने समर्थको सहित किया डिटेन!!

Share

B R E A K I N G N E W S

विशेष प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

भाजप युवा मोर्चा की ओरसे अंधेरी मे मुंबई रस्ते पर पडे खड्डो की समस्या पर आंदोलन कररहे भाजप युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना व उनके कार्यकते और समर्थको को पुलीस ने लाठी चार्ज करते हुये डिटेन किया ऐसे आरोप तिवाना ने पुलीस पर लगाये है।गांधीजयंती के दिन अंधेरी मे भाजप युवा मोर्चा की ओरसे मुंबईकरो की अनेक समस्यां और रस्ते पर पडे खड्डो के लिये मुंबई महानगरपालिका के विरोध मे जोरदार निदर्शन करते हुये एमआयडीसी पुलीस और कार्यकर्ता मे तू तू मय मय हुयी।तेजिंदर सिंह तिवाना ने आरोप किये है के लोकशाही तरिके से शांती पूर्वक ढंग से धरणा प्रदर्शन कर रहे भाजप युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ के सात पुलीस ने जबरदस्ती करते हुये बल प्रयोग किया और उनपर और कार्यकर्ताओ पर लाठी चार्ज किया जिस्मे तेजिंदर सिंह को हात,पैर और सर मे चोट लगी सात ही उनके कपडे फाडे गये और पेंट भी निकालने की कोशिश किंगयी।एमआयडीसी पुलीस ने आंदोलको को डिटेन किया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *