एसएमएस -प्रतिनिधी -मिलन
क्रिकेट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है! सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज़ ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से यह लक्ष्य बौना बना दिया. उन्होंने नाबाद 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया.
अब 2 नवंबर को भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में होगा — जहां इतिहास रचने का सुनहरा मौका टीम इंडिया के सामने है.
यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. हालांकि अब तक भारत खिताब से दूर रहा है, लेकिन इस बार पूरे देश को भरोसा है —
“हर दिल में एक ही अरमान, इस बार कप हमारे नाम!” 🏆
Congrats girls
महिला शक्ति जय हो बहुत बहुत बधाई महिला टिम को
Congratulations girls
Congratulations team india girls
Congratulations omg