एस एमएस -प्रतिनिधी -पराग बुताला
नवी मुंबई, 2 नवंबर 2025:
भारत ने इतिहास रच दिया है! दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन पर ऑलआउट (45.3 ओवर) हो गई.
भारत की नायिका रहीं — दीप्ति शर्मा, जिन्होंने 5 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी.
वहीं शफाली वर्मा ने शानदार 87 रन (78 गेंद) बनाए और साथ में 2 विकेट भी चटकाए.
लौरा वूलवार्ट (101 रन) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए संघर्ष किया, लेकिन दीप्ति की गेंदों के आगे टिक नहीं सकीं.
पहली पारी में भारत ने 298/7 (50 ओवर) का मजबूत स्कोर खड़ा किया —
शफाली वर्मा – 87 (78)
दीप्ति शर्मा – 58 (58)*
स्मृति मंधाना – 45 (58)
ऋचा घोष – 34 (24)
प्लेयर ऑफ द मैच: शफाली वर्मा 🏅
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: दीप्ति शर्मा 🥇
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,
“यह पल अविश्वसनीय है! हर बार जब हम फाइनल तक पहुंचे, कुछ कमी रह गई — लेकिन इस बार हमने सब कुछ झोंक दिया. यह सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि महिलाओं के क्रिकेट का नया युग है.”
मुख्य झलकियाँ:
भारत: 298/7 (50 ओवर)
दक्षिण अफ्रीका: 246 (45.3 ओवर)
भारत ने 52 रनों से जीता 🏆
दीप्ति शर्मा: 5 विकेट
शफाली वर्मा: 87 रन, 2 विकेट
वूलवार्ट: 101 रन
ऐतिहासिक क्षण:
यह भारत का पहला महिला विश्व कप खिताब है — 2025 की यह रात हमेशा याद रखी जाएगी!
Congratulations
नारी शक्ति जय हो विजय के लिए बहुत बहुत बधाई हो
हे यश म्हणजे भारताच्या खेळाडू महिला योद्ध्यांकरता अभिमानास्पद बाब म्हणावी लागेल. हाच खरा महिला वर्गाच्या टीमवर्कचा पुरावा आहे.
Congrats Team India womens
Congratulations girls
Congratulations