
प्रतिनिधी:मिलन शाह
भारत सरकार की सबसे बडी जीवन बिमा कंपनी LIC का IPO मार्च मे आने वाले IPO से छोटे और इन्स्टिट्युशनल इन्व्हस्टोरो मे उत्साह है।
भारत सरकार ने संकेत दिये है ।DIPAM सेक्रेटरी टी के पांडे ने बयान दिया है की।मार्च महिने के शुरूवात मे LIC का IPO लाने की सोच रहे है।जानकारी के मुताबिक सरकार 2 लाख करोड IPO के माध्यम से जुटाने की तयारी की है। इसी के चालते LIC अपने पोलिसी धारको को पॅन से लिंक करने की सलाह दे रही है।ताकी आरक्षित IPO का लाभ उन्हे मिल सके।और आवेदन के पात्र बन सके।साथ ही डिमॅट अकाउंट भी खोलने की सलाह दि है। इस दरम्यान नये डिमॅट अकाउंट खोलने के लीये भीड बढ रही है।विशेषज्ञयो की राय मे छोटे इन्व्हेस्टर के लिये LIC का शेअर लॉंग टर्म इन्व्हेस्टमेंट के लिये उपयुक्त है । और फायदे का सौदा साबीत होगा।