
एसएमएस -प्रतिनिवैशाली महाडिक.
मुंबई : मूसलधार बारिश और छुट्टियों के बावजूद अनेक नागरिकों ने अपना कीमती समय देकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया। यह शिविर यूथ मूवमेंट मालवनी (YMM) की ओर से आयोजित किया गया था।
शुरुआत में यह आयोजन म्हाडा के गोल्डन 71 हॉल में किया गया था, लेकिन उम्मीद से कहीं अधिक रक्तदाता आने के कारण म्हाडा की मस्जिद में भी अलग व्यवस्था की गई।
इस शिविर में कुल 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी स्वयंसेवकों और समर्थकों के परिश्रम और सहयोग से यह शिविर बेहद सफल रहा।
आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“आपने केवल रक्तदान नहीं किया, बल्कि मुंबई के अनेक लोगों को नया जीवन दिया है।”
Great