
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
मुंबई राष्ट्रवादी काँग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र के कॅबिनेट मंत्री नवाब मलिक करीब एक महिने से जेल मे है। कथित अंडर वर्ल्ड दाऊद इब्राहिम की बहन से सस्ते दाम पर जमीन खरेदी का और अंडर वर्ल्ड से संबंधो के आरोप मे केंद्रीय अजेंसी प्रवर्तन निर्देशालय यांनी ED(enforcement Directorate)ने उनपर मुकदमा दर्ज कर 23फरवरी को तडके सुबह उनके घर मे रेड कर जांचं के लिये ईडी कार्यालय लाई थी फिर केस दर्ज किया था। इस मामले मे फिर एक बार ईडी को नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरास्त मे रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है इस तरह उनका जेल का सफर और बडेगा।परंतु नवाब मलिक को कुछ राहत भी न्यायालय ने दि है।उनकी मांग थी की उन्हे बेड, गादी और कुर्सी दि जाये जीस न्यायालय ने मानलिया है।