
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई मालाड पश्चिम स्थित मालवणी मे साई सावली मंदिर बना हिंदू मुस्लिम एकता की मीसाल। साई सावली मंदिर के विश्वस्त रवींद्र डोंगरे इनके प्रयास से पिछले कई बरसो साई सावली मंदिर मे रमझान के महिने मे रोजा इफ्तार का आयोजन कर मुस्लिम समाज के लोगो को रोज इफ्तार का निमंत्रण देते है सूऔर इस मे स्थानीय निवासी उत्साह से सहभागी होते है और पेश करते है हिंदू मुस्लिम एकता की बेमीसाल तसविर।मालवणी अती संवेदनशील है ऐसी समझ मालवणी के बाहेर के लोगो की है परन्तु मालवणी मे मिलती है सामाजिक और धार्मिक एकता और सदभावना की कई मिसाले।देश भर मे जहा हिंदु मुस्लिम संघर्ष और विवाद की खबरे आती है वही मालवणी सामाजिक एकता का उदाहरण दे रही है।