प्रतिनिधी:वैशाली महाडीक

मच्छीमार समाज की महाराष्ट्र के मत्स्य व्यवसाय मंत्री से तुफान से बार बार होनेवाले नुकसान की भरपाई की मांग।पिछले साल लगतार एक के बाद एक तीन तुफान आये और ऊस से मच्छीमार समाज का बहुत बढा नुकसान हुआ।तौक्ते तुफान की वजह से उनकी नौकाये तूट गयी और कई बहगयी जीस से लाखो का नुकसान हुआ।इस नुकसान से उभर पाते की फिर बे मौसम बरसात आयी जीस से सुखाने के लिये रखी हुयी मच्छी भी भिग गयी। जीसकी वजह से फिर से मच्छीमार समाज का काफी आर्थिक नुकसान हुआ। इस नुकसान की भरपाई की मांग मच्छीमार समाज के नेता और भारतीय मच्छीमार काँग्रेस सचिव संतोष कोली और धनाजी कोलीअध्यक्ष मुंबई मच्छीमार काँग्रेस ने राज्य सरकार के मत्स्य व्यवसाय विभाग के मंत्री अस्लम शेख से की है।उनहोने मांग की है की सरकार नुकसान ग्रस्त लोगो का गाव गाव जाकर पंचनामा करे और उनको आर्थिक मदत देकर राहत पहूंचाये।