मध्यप्रदेश मे घटी शर्मनाक घटना..

Share

प्रतिनिधी:मिलन शाह

मध्य प्रदेश, के जिल्हा सीधी के पुलीस थाने मे कुछस्थानिक पत्रकारो को अर्ध नग्न कर उनका विडिओ बनाकर वायरल  हुआ। इस संदर्भ मे मीडिया से  मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय यु ट्यूब चॅनेल के प्रतिनिधी कनिष्क तिवारी के मुताबिक कोतवाली पुलीस थाने के इंचार्ज अभिषेक सिंह परिहार ने फोटो निकालकर वायरल किया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानिक विधायक केदारनाथ शुकला और पुत्र गुरुदत्त के खिलाफ फेक फेसबुक आयडी के जरिये खबरे प्रसारण का आरोप लगाकर नियमो की दुहायी देने वाली मध्यप्रदेश पुलीस ने खुद नियम भंग कर पत्रकार सहित नाटक कर्मी को अर्धनग्न कर विडिओ बनाकर और उनकी पिटाई कर मीडिया जो लोकशाही का चौथा स्थम्ब है । उस्को अपमानित कर प्रदेश मे सुशासन की बात करने वाले  शिवराज सिंह चौहान सरकार की पोल खोल इस निंदनीय घटना से हुयी है। सीधी पुलीस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी को पदस्थ किया है। पर सवाल यह उठता है की राज्य मे अगर पत्रकारो के साथ इस तरह पुलीस बरताव करेंगी तो आम जनता का क्या होगा?और क्या यही सुशासन है?

ऑल जर्नालिस्ट अँड फ्रेंड्स सर्कल पत्रकार मित्र संगठना ने इस निंदनीय घटना का तीव्र निषेध करते हुये पीडित पत्रकार बंधूओ से सहानुभूती दर्शाते हुये उनके इस संघर्ष मे मदद का आश्वासन दिया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *