
मुंबई प्रतिनिधी
मुंबई,महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मालाड के कार्यकर्ते आकाश पाटील और उनके कई सहयोगीयो को मालाड पुलीस ने लॉउडस्पीकर प्रकरण मे पहले 3 दिन घर से बाहर निकलने नही दिया। फिर उन्हे फोन कर मालाड पुलीस थाने बुलाकर 149 सेकंशन अंतर्गत नोटीस बजाई गयी। फिर उन्हे सहायक पुलीस आयुक्त कार्यालय बुलाकर सेकंशन 107 अंतर्गत नोटीस दिया गया ऐसा आकाश पाटील का कहना है। आकाश पाटील ने पुलीस से गुहार लगाई की उनहोने और उनके सहयोगीयो ने किसीं प्रकार का गुनाह या कार्य किया नही फिर भी क्यो उनको और उनके सहयोगीयो को 107 सेकंशन अंतर्गत नोटीस देकर किस बिना पर बॉंड भरने को कहा जा राहा?साथ ही उनहोने पुलीस से विनंती की है की उन्हे और उनके किसीं भी कार्यकर्ता को पुलीस यदी पुछ ताछ के लिये बुलायेगीं तो वह खुद ही हाजीर होंगे पर रात बे रात पुलीस को रात बे रात कार्यकर्ताओ के घर नही जाना चाहीये।