
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मालाड पश्चिम विधानसभा आकाश पाटील इनके सहयोग से मनसे वाहतूक सेना चिटणीस जामी शेख इनकी अध्यक्षता मे रविवार दिनांक 29 जनवरी 2022 को मालाड पश्चिम प्रभाग क्र 34मे नुरी मस्जिद नाका पर मुफ्त आरोग्य शिबीर और नेत्र चिकित्सा शिबीर का आयोजन किया गया था। स्थानिक वयोवृद्ध नागरिक महिला, और बालको ने इसका लाभ लिया और वाॅकर, व्हिलचेअर, ध्वनी यंत्र, काठी सहाय्यक उपकरण देकर सन्मानित किया गया।
इस शिबीर मे मधुमेह तपासणी, रक्त दाब तपासणी नेत्र तपासणी और चष्मा बांटे गये। कार्यक्रम मे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महाराष्ट्र सचिव शोभना राऊत,मनसे माजी नगरसेविका सुप्रिया पवार, उपविभाग अध्यक्षा अनिता विखनकर, महीला शाखा अध्यक्षा उज्वला बोराडे, मनसे रणरागिणी भारती राजपूरकर और शाखाध्यक्ष राजेंद्र नंदनवार,सुशिंदर कुमार मुतुस्वामी, नंदू येमुलकर, मेराज शेख, यूनुस शेख,राजेश जोशी, श्रीधर फाटे, धम्मानंद शिंदे, और पदाधिकारी कार्यकर्ते और हितचिंतक बडी संख्या मे सहभागी हुये। 290 लोगो ने इस का लाभ लिया।