
प्रतिनिधी :मिलन शाह
दादर मनसे विभाग प्रमुख को भी पुलीस शिवाजी पार्क पुलीस थाने लेगई।
मुंबई, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओरसे शिवसेना के मुंबई स्थित मुख्य कार्यालय सेना भवन के बाहर रामनवमी के अवसर पर लाऊडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा लगाने पर पुलीस ने मनसे दादर विभाग प्रमुख यशवंत किल्लेदार को पकड कर शिवाजी पार्क ले लगई और लाऊडस्पीकर लगी टॅक्सी और साहित्य भी जबत किया। आने वाली मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले मनसे दादर सहित संपूर्ण महाराष्ट्र मे शिवसेना से सिधे टक्कर लेने की रणनीती के तहत उठाया गया यह कदम है ऐसी राजनैतिक गलियारो मे चर्चा शुरु है। मगर आने वाला वक्त ही बतायेगा की इस रणनीती का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को कितना लाभ होगा या सिर्फ मराठी वोटो का बटवारा?लेकीन इतना जरूर है की भाजप को इस बटवारे का फायदा मिलेगा? एक समय मे उत्तर भारतीयो के कट्टर विरोधी भूमिका लेने वाले राज ठाकरे की पार्टी मनसे को कीतना लाभ मिलता है या मनसे शिवसेना की लढाई मे भाजपा गैर मराठी वोटो को इकठ्ठा करने मे कामयाब होती है।यह तो आने वाला वक्त ही फैसला करेगा। मगर जीस तरह मनसे नेता राज ठाकरे शिवसेना जीन मुद्दो को लेकर सत्ता की कुर्सी तक पहूंची थी वही मुद्दे लेकर राज ठाकरे अब रास्ते पर भी सेना से दो दो हाथ करने के लिये तयार दिख रहे है ।और उनके कार्यकर्ताओ को अब हिंदुत्व का नया डोज मिलने की वजह से वह भी उत्साहित है।