प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मनसे द्वारा मूफ्तआरोग्य शिबीर का आयोजन,रविवार, दिनांक30 जनवरी, को हनुमान गल्ली क्रमांक 8, भगतसिंग नगर क्रमांक 1, गोरेगाव पश्चिम मुंबई-104 .मे सुबह 10 से 2 बजे के दरम्यान आयोजित किया है।मधु मेह, रक्त,नेत्र तपासणी और अल्प दर पर चष्मा ,श्रावण यंत्र,व्हील चेअर,उपलब्ध होगी।मूफ्त आरोग्य शिबीर का आयोजनमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने किया है। इस आरोग्य शिबीर मे मनसे नेता आकाश पाटील उपस्थित रहेंगे ।