
प्रतिनिधी :मिलन शहा
पॅरिस ऑलिम्पिक : फिर लहरा भारतीय तिरंगा पॅरिस मे.निशाने बाजी मे मिक्स्ड डबल कॅटेगरी मे भारतीय खिलाडी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत के लिए कांस्या पदक हासील कर 140 करोड भारतीयो को गौरांवीत किया देश कि बेटी मनु ने लगातारएक ही ऑलिम्पिक प्रतियोगिता मे दो मेडल कि कमाई कर पहली भारतीय महिला खिलाडी बनने का मान भी प्राप्त किया है. मनू और सरबजोत के इस कारनामे से देश भर मे खुशी कि लहर दौड गई है.