
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई, प्रसिद्ध बॉलीवूड अभिनेत्री मलाइकाआरोडा के पिता ने छट्टी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्त्या कि है. इस घटना से परिसर मे खलबली मच गई है. बांद्रा पुलिस, क्राईम ब्रांच के अधिकारी मौके पर मौजुद है. मिली जानकारी के अनुसार मलाइकाके पिताएक अरसे से बिमार थे. पुलिस जाँच मे जुटी है. पर अभितक कोई सुसाईड नोट नही मिला है.मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.