
प्रतिनिधी :उत्कर्ष बोर्ले
मुंबई, मलाड मालवणी में रोजा इफ्तार के अवसर पर हिंदू बहनें अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए पूरण पोली, नारियल वडी और फल लेकर आईं। पिछले कई सालो से सामाजिक एकता और सर्वधर्म संभव के लिये सफल विकास वेलफेअर सोसायटी और राष्ट्र सेवा दल, मालवणी और काचपाडा की ओरसे मुस्लिम भाई बहनो केलीये रोजा इफ्तार का आयोजन करते आ रहे है.
शनिवार, 22 मार्च को सफल विकास वेलफेयर सोसाइटी एवं राष्ट्र सेवा दल, मालवणी, कचपड़ा द्वारा “सफल सेंटर”, गुजराती चॉल, मालवणी में सर्वधर्म रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजीव साबडे एवं उनकी पत्नी मैरी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश अकोलकर एवं उनकी पत्नी अलका व वरिष्ठ समाजसेवी शरद कदम, पूर्णानंद सामंत एवं सभी धर्मों के नागरिक उपस्थित थे। इस रमजान के रोजा इफ्तार की खास बात यह रही कि सिद्धेश्वरी शर्मा ने घर पर बनी पूरन पोली, रेखा कोटक नारियल वड़ी, जैनब शेख कटलेट, संगीता आप्टे, प्रियंका धनावड़े, वीणा धर्माधिकारी, वीरांगना पवार और मनोज परमार अपने मुस्लिम समुदाय में रमजान के रोजे रखने वालों के इफ्तार के लिए फल लेकर आईं और अमित व मेघा घेलानी और उनकी बेटी ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर समाज के सामने हिन्दू-मुस्लिम एकता की उत्कृष्ट मिसाल पेश की गई। साथ ही, वरिष्ठ पत्रकार संजीव साबडे और प्रकाश अकोलकर ने उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए आयोजकों की प्रशंसा की और राय व्यक्त कि कार्यक्रम इसी तरह निरंतर आयोजित होने चाहिए। करिश्मा, कृष्णा वाघमारे, उत्कर्ष बोरले, मैरी चेट्टी और अन्य कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम किया। यह जानकारी सचिव वैशाली महादिक और अध्यक्ष निसार अली ने दी। उन्होंने बताया कि ईद के बाद ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
