
प्रतिनिधी : मिलन शहा
मुंबई :महाविकास आघाड़ी और सहयोगी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महाराष्ट्र राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोकलिंगम से मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय निकायों की मतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की। इस अवसर पर पक्ष प्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद चंद्र पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, युवा सेना प्रमुख शिवसेना नेता विधायक आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, शेकाप के जयंत पाटिल, शिवसेना नेता सचिव सांसद अनिल देसाई, शिवसेना नेता अनिल परब, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ के साथ ही महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों के अन्य नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Great unity if continues