
लाखो के दिल की धडकन था वह!!
पर नियती को कुछ और ही था मंजूर
प्रतिनिधी :मिलन शाह
भोपाल :मशहूर गेमिंग युट्युबर की सडक हादसे मे मौतसे लाखो फॅन्स को सदमा!अभुदय मिश्रा एक फेमस युट्युबर थे. उनके लाखो चाहने वाले है. गेमिंग की दुनिया मे वह स्काय लॉर्ड के नाम से जाने जाते है.मिश्रा बाईक पर स्वार होकर मध्य प्रदेश के टूर पर निकले थे. नर्मदापूरम स्टेट हायवे पर उनकी बाईक को पीछे से आरहे ट्रक ने टक्कर मारी जिसकी वजह से मिश्रा बहुत गंभीर रूप से घायल हुये थे उन्हे भोपाल के निजी अस्पताल मे भरती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मृत्यू होगयी है. मध्य प्रदेश शासन ने उनका यह टूर को प्रयोजित किया था.