प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मालाड काँग्रेस ने किया धरणा प्रदर्शन !मालाड लिंक रोड पर काँग्रेस ब्लॉक क्रमांक 47 की ओरसे बढती महंगायी के खिलाफ नाराजी व्यक्त करते हुये कडे शब्दो मे केंद्र सरकार की निंदा की और जल्द से जल्द महंगायी पर लगाम लगाये वरणा केंद्र को इसकी किंमत चुकानी पडेगी।इस अवसर पर मुंबई काँग्रेस सचिव संतोष चिकणे, पूर्व परमिंदर सिंग भामरा पंकज कपूर,मुरगन पिल्लई,मेरी चेट्टी,लक्ष्मी काउंडर,अँटनी रोड्रिक्सनगमा, मणी नायडू डेनिस चेट्टी,अँड्र्यू,राजेश,अक्षय सहित सेकडो कार्यकर्ते पदाधिकारी और सामान्य जनता इस आंदोलन मे सहभागी हुयी।
सही