प्रतिनिधी:मिलन शाह
कल्याण:
कल्याण(प)के बाजारपेठ। पुलीस ने KDMC के 5 पूर्व कमिशनर सहित 18 लोगो के विरुद्ध कल्याण कोर्ट के आदेश पर चिटिंग की FIR दर्ज की है।इनमे 1 बिल्डर,1 आर्किटेक्ट भी शामिल है।17 जनवरी 2022 को अरुण गीध की शिकायत पर IPC की धारा 420,418,415,467,448,120(B)34,9,और13 के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत करता गीध 2004 से ही लगातार शिकायत कररहे थे। आखीर18 वर्ष लगगयेइस केस को दर्ज होने मे 18 वर्ष लग गाये। माणिक नगर के 136 राहिवासीयो के साथ चिटिंग की शिकायत पर 4337 square मीटर भूखंड घोटाले को लेकर शिकायत दर्ज हुयी है। पूर्व कमिशनर गोविंद राठोड,रामनाथ सोनवने, एस. एस. भिसे,ई रवींद्रन, और गोविंद बोडके आरोपी है।