
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
बॉलीवूड के 3 सितारे ने कहा दुनिया को रुखसत!
पंजाब के रहने वाले और प्रसिद्ध टीवी सिरीयल महाभारत मे भिम का किरदार निभाने वाले कलाकार प्रवीण सोबती का 74वे वर्ष की आयु मे निधन हुआ। उनहोने महाभारत के अलावा भी कई सीरिअल,और बॉलीवूड की फिलमो मे अलग अलग किरदार निभाये है। उम्र के आखरी पडाव मे आर्थिक तंगी से जुझ रहे थे। सरकार से मदद की गुहार भी की थी।प्रवीण एक अच्छे खिलाडी थे। एथलिटके रूप मे उनहोने एशियाई खेलो मे2 गोल्ड,1 रजत,1 कांस्य पदक की कमाई देश के लिये की थी। मात्र ऐसे टॅलेंटेड कलाकार,खिलाडी हरफन मौला व्यक्तिमत्व को जब आर्थिक तंगी सता रही थी तभी उनको मदद नही मिल पायी ।इस ओर राज्य और केंद्र सरकार ने गौर करना चाहीये । खिलाडी,कलाकारो के लिये बॉलीवूड और सरकार ने मिलकर ऐसे लोगो के लिये आर्थिक पोलिसी बनानी चाहीये जिस से ऐसे लोगो की मदद की जासके। क्योंकी यह लोग देश की धरोहर है।