प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे हुये सेवा निवृत्त देबाशीष चक्रवर्ती बने नये मुख्यसचिव !
मुख्य सचिव पद पर से सेवा निवृत्त हुये सीताराम कुंटे इनका प्रशासन का प्रदीर्घ अनुभव ध्यान मे रखते हुये उनकी नियुक्ती मुख्यमंत्री सचिवालय मे प्रधान सलाहकार इस पद पर नियुक्ती की है।. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इंहोने इस संदर्भ मे निर्देश आज दिये है।