
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आकाश पाटील, इनके सहयोग से व गोरेगाव विभागअध्यक्ष विरेंद्र जाधव इनके मार्गदर्शन मे व शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र गावडे इनकी अध्यक्षता मे और उपशाखाअध्यक्ष प्रकाश (छोटू) विश्वकर्मा इनके प्रयत्न से रविवार दिनांक 30 जनवरी को गोरेगाव प. प्रभाग क्र 57 हनुमान गल्ली , भगतसिंग नगर नं 1, मे विनामूल्य आरोग्य शिबीर और नेत्र चिकित्सा शिबीर का आयोजन किया गया। इस शिबिर मे स्थानिक ज्येष्ठ नागरिक महिला, बालक और नागरिको को वॅाकर, व्हिलचेअर, काठी और सहाय्यक दंड उपकरण देकर सन्मानित किया गया ।शिबीर मे मधुमेह जांच, रक्त दाब तपासणी नेत्र तपासणी और चष्मे बांटे गये।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना विभागअध्यक्ष विरेंद्र जाधव, महिला विभागअध्यक्षा श्रीमती धनश्री नाईक, उपविभागअध्यक्ष श्री अवधूत साळवी, उपशाखाअध्यक्ष श्री हेमंत शेलार, दिनेश लाड, सुनिल खारवी , प्रकाश विश्वाकर्मा, चेतन पाखड, नितिन थुलकर, प्रविण रांगळे, उमेश चव्हाण, गटअध्यक्ष और कार्यकर्ते उपस्थित थे।साथ ही मालाड विधान सभा के पदाधिकारी सहभागी हुये थे। महाराष्ट्र सचिव श्रीमती शोभना राऊत, माजी नगरसेविका सुप्रियाताई पवार, म.न.से. उपविभाग अध्यक्षा श्रीमती अनिता विखनकर, छाया हरबक, महीला शाखा अध्यक्षा, म.न.से. रणरागिणी भारती राजपूरकर और शाखाध्यक्ष राजेंद्र नंदनवार,सुशिंदर कुमार मुतुस्वामी, नंदू येमुलकर, सचीन काकडे, श्रीधर फाटे, धम्मानंद शिंदे, पदाधिकारी उपस्थित थे।