
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
राज्यपाल और राष्ट्रपती ने भी हस्ताक्षर कर दि मंजुरी
मुंबई, महिलाओ को संरक्षणदेने की दृष्टी से महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने दिशा कानून की धर्तीपर शक्ती कानून महाराष्ट्र के दोनो सदनो मे विधेयक पारित किया था।उसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंहग कोशियारी के पास मंजुरी के लिये भेजा गया।राज्यपाल कोशियारी ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे मंजुरी दि थी।इस्के बॅड भारत के राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद ने इस विधेयक पर मंजुरी देते हुये अपने हाताक्षर किये।आज महाराष्ट्र के अर्थसंकल्पीय अधिवेशन मे शक्ती कानून को पुरी सहमती से मंजूर किया गया। अब यह कानून बनने से महिलाओ के संरक्षण मे मागविकास आघाडी सरकार गंभीर है और महिलाओ के प्रति अपनी संवेदना और जिम्मेवारी को कृती कर दिखाया ऐसी चर्चा समाज मे है।
” विद्यार्थी नमिता मिश्रा”इस कानून के बनने से महिलाओ मे सुरक्षा की भावना और सरकार महिलाओ के प्रति गंभीर और जागरूक है इसका प्रतिक है।

“वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ती”वैशाली महाडिक-सय्यद”कानून बन जाना एक अच्छी शुरूवात है। पर इस की अंमलबजावणी सही होनी चाहीये तभी इस कानून का महत्व और महिलाओ को संरक्षण सूर न्याय मिल सकेगा फिर भी सरकार ने यह कानून बनाकर महिलाओ के प्रति अपनी जवाबदेही सिद्ध की है जीस की सराहना करना चाहीये और महाविकास आघाडी को इस बात के लिये धन्यवाद देती हु।