
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई, महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी ने जनहित मे उठाया बडा कदम । कोविड-19महामारी के दौरान लागू कानून आयपीसी 188 के तहत रजिस्टर सारे केस वापस लिये जाएंगे। ऐसा एलान महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वळसे पाटील ने किया है।लेकीन इस संदर्भ मे प्रस्ताव कॅबिनेट मे रखेंगे बाद मे प्रस्ताव संमती से कॅबिनेट मे पास होने के बाद निर्णय लागू होगा।