प्रतिनिधी:मिलन शाह
कल रात 12 बजे से लागू होंगे नियम।रात 11 से सुबह 5 बजे तक होगी जमाव बंदी।और नाईट कर्फ्यु लगा।
स्कूल कॉलेज 15 फरवरी तक बंद।
सलून और निजी ऑफिसेस 50 फीसदी क्षमता से
2 डोज लिये व्यक्ती ही कर सकेंगे सार्वजनिक ट्रान्सपोर्ट का ईस्तेमाल।
50%फिसदी क्षमता से हॉटेल,सिनेमा घर,रेस्टॉरंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे।
स्वीममिंग पूल,जिम, स्पा बंद रहेंगे।
पहले की तरह शादी मे 50 लॉग और अंतिम संस्कार मे 20 लॉगही शामिल हो सकेंगे।
खेल के मैदान,गार्डन,टुरिस्ट प्लेसेस बंद रहेंगे।
मॉल्स मे 50%फिसदी क्षमता से चलाने की अनुमती दि है।