महिलाओ को साड़ीया बांटी गयी!!

Share

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

कोकण विभाग के चिपलूण के कामथे गाव माटेवाड़ी में सफल विकास वेलफेयर सोसायटी, राष्ट्र सेवा दल, मालवणी, और साक्षर वेलफेयर सोसायटी की ओर से जरूरत मंद महिलाओ को साड़ी औए हैंड सॅनिटाइजर कामथे गाव उप सरपंच अक्षता अजित कासार मॅडम ,टंटा मुक्त गाव समिति अध्यक्ष नीलेश गणपत माटे,ग्राम पंचायत समिति सदस्य महेश बाल खेडेकर, राष्ट्र सेवा दल ,मुंबई अध्यक्ष शरद कदम, सफल विकास वेलफेयर सोसायटी, मुंबई,अध्यक्ष निसार अली सय्यद,सचिव व सक्रिय सेवदल साथी वैशाली महाडिक सय्यद,के हातो किया गया ।

इस अवसर पर ज्येष्ठ महिला सीताबाई शांताराम तटकरे इनका सन्मान अक्षता अजित कासार मॅडम ने शाल पहनाकर किया।साथ ही युवा सामाजिक कार्यकर्ताओ का प्रशस्ती पत्र देकर मान्यवरों के हात से किया गया। ज्येष्ठ सेवदल साथी राजन इंदुलकर, अरुण मोहिते ,गोरेगांव सेवदल साथी पूजा देवाडे,दिलीप तटकरे,अजय तटकरे, दिप्ती दिलीप तटकरे, सुबोध तटकरे ,ओंकार तटकरेउपस्थित थे।

साक्षर वेल्फेअर सोसायटी,मुंबई अध्यक्ष सौरभ जोशी और सेक्रेटरी सेला बोस इन्होंने इस उपक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शरद कदम, निसार अली सय्यद अक्षता अजित कासार,नीलेश गणपत माटे,महेश बाल खेडेकर ,राजन इंदुल्कर ने उपस्थितो का मार्गदर्शन किया।आगे भी कामथे गाव केलिए जोकुछ संभव होगा वह किया जायेगा ऐसा सफल विकास वेलफेयर की सचिव वैशाली महाडिक सय्यद ने कहा।

निसार अली और वैशाली महाडिक ने उपस्थित मान्यवरों और गाव वालो का आभार व्यक्त किया!!


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *