
प्रतिनिधी:मिलन शाह
पुलीस की सक्रियता से मादक द्रव्य के साथ 2 बिहारी लोगो को किया गिरफतार!!
मुंबई, दिंडोशी पुलीस ने संतोष नगर गोरेगाव पूर्व से उनके मादक द्रव्य के साथ 2 को रंगे हाथ गिरफतार किया।गिरफतार लोगो के पास से करीब 3 किलो मादक द्रव्य पुलीस ने सिज किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार से 2 लोग मादक द्रव्य लेकर मुंबई के संतोष नगर मे बेचने के लिये आये थे।इसकी जानकारी मिलते ही पुलीस सक्रिय होगयी और जाल बिछाकर आरोपीयो को माल के साथ गिरफतार करने मे कामयाबी हासील की। मादक द्रव्य की बाजार किंमत करीब 1.30करोड है। पुलीस गिरफतार लोगो को हिरास्त मर लेकर आगे की तफतिश कररही है।