
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मुंबई,मलाड पश्चिम के ऑर्लेम इलाके के एक शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर किया और उसमें मिला इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला। डॉ. जिन्होंने शुरुआत में काजू, बदाम का तुकडा समजा । डॉ. ब्रैंडन शेरियो ने करीब से निरीक्षण करने पर पाया कि यह एक मानव उंगली का टुकड़ा है। ब्रैंडन के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने फिर से आइसक्रीम पैक की और इसकी जानकारी मलाड पुलिस को दी पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आइसक्रीम को जांच के लिए फॉरेंसिक भेज दिया और पुलिस इस घटना की आगे की जांच कर रही है.लेकिन प्रश्न यह कि आखिर आईस क्रीम मे मानव उंगली का तुकडा कैसे आया? यह खबर सनसनी कि तरह चारो ओर फैलने से लोगो मे चर्चा का विषय बनी है l