
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मुंबई,मलाड पश्चिम में मार्वे रोड पर मिठ चौकी ब्रिज के पास एक तिपहिया टेम्पो पलटने से चालक की मौत हो गई। 30 जनवरी को दोपहर दो बजे के करीब मालवणी से मलाड, मिठ चौकी की ओर जा रहा था। टेम्पो पुल पार करतके आगे बडा और गड्ढे के कारण हादसा हुआ. हादसा इतना भयानक था कि टेंपो सड़क की विपरीत दिशा में पलट गया. इस हादसे में टेंपो चालक का पैर टूट गया हैं और खून बहने लगा. इस बीच राहगीर और वाहन चालको ने . पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल कांदिवली ले जाया गया. घटनास्थल पर मौजुद प्रत्यक्ष दर्शी मुस्तफा नामक युवक ने जानकारी दि हैं.
चौकाट : पिछले दो वर्षों से मार्वे रोड पर पुल का काम चलराहा इस के कारण सड़क संकरी हो गयी है और गड्ढे के कारण एक व्यक्ति को अपना पैर गंवाना पड़ा है. इसके अलावा मीठ चौकी सिग्नल को पार करना रेस जीतने जैसा है। क्योंकि पांच से सात सौ मीटर की इस दूरी को तय करने में करीब आधा घंटा लग जाता है और इस कारण मार्वे रोड व लिंक रोड पर जाम लगना आम बात हो गयी है.
