मार्वे समुद्र मे डुबे 5 बच्चे 2 को बचाया 3 कि तलाश जारी…

Share

प्रतिनिधी :प्रकाश जैस्वार

निखिल (डुबा )

मुंबई, मालाड पश्चिम के मार्वे समुद्र किनारे पर तीन नाबालीग बच्चे डूब गये. रविवार की सुबह 9.40 बजे के बीच मार्वे गाव मे रहने वाले पांच से सात बच्चे मार्वे मे गार्डन मे फुटबॉल खेलने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए मार्वे बीच पर गए थे. हाथ-पैर धोते समय अजय समुद्र में गिर गया.उसे बचाने गये दुसरे चार भी डुबे पर खुश किसमती से

अजय (डुबा )

किनारे पर मौजूद मच्छुवारो ने दो बच्चो को बचा लिया लेकिन तीन समुद्र की लहरों में खो गए। ये सभी बच्चे नाबालिग हैं. अजय हरिजन उम्र 14 साल, शुभम जयसवाल उम्र 14 साल, निखिल कायमपुरा उम्र 14 साल डूब गए और कृष्णा हरिजन उम्र 16 साल और आयुष शिवारे उम्र 13 साल को बचा लिया गया। मोटर बोट और गोटाखोरो की मदद से डूबे तीनों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर स्थानीय नगरसेविका गीता भंडारी, नगरसेवक वीरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालवणी चिमाजी आढाव , पुलिस उपायुक्त अजय बंसल, अग्निशमन विभाग और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

निखिल(डुबा )

अजय के पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं और शुभम के पिता समुद्र तट पर पानीपुरी का ठेला लगाने का काम करते हैं। साथ ही निखिल के पिता खाड़ी देश में नोकरीं पर हैं.

मार्वे बीच तैराकी के लिए खतरनाक है। और इस समुद्र तट पर जीवन रक्षक भी नहीं हैं, और किसी दुर्घटना की स्थिति में उपयोग करने के लिए बचाव उपकरणों की भी कमी है।

पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन लगता है कि प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है.

फिलहाल डुबे हुये तीनो नाबालीग बच्चो कि तलाश जारी है l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *