
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मुंबई,हाल ही में भारी बारिश के दौरान अंबोजवाड़ी में कलेक्टर कार्यालय द्वारा 250 झोपड़ियां तोड़ दी गईं और इसके बाद करीब 1000 से 1200 लोग इसकी चपेट में आ गए. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण इन बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा और कुछ बच्चे बुखार से पीड़ित थे. इन विस्थापितों के लिए जमात इस्लामी हिंद की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. इस स्वास्थ्य शिविर को सफलता मिली और विस्थापितों को बहुत लाभ हुआ।शिविर में डॉ.ताहिर चौधरी एवं डॉ.मजीदा काजी ने अपनी निःशुल्क सेवाएँ दीं तथा जमात की ओर से दो दिन की दवाएँ मुफत दी गईं. आयोजकों ने बताया कि वे दो दिन बाद पुनः उसी स्थान पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे।
