
एसएमएस -प्रतिनिधी -वैशाली महाडिक
मालाड-मालवणी क्षेत्र में बीएमसी की टीम ने बड़े पैमाने पर डिमोलिशन (तोडक) कार्रवाई की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मालवणी गावदेवी मंदिर के पास स्थित कुछ अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई।
इसी के साथ चिकूवाड़ी इलाके के कुछ पट्टों में बनी झोपड़ियों और अस्थायी निर्माणों को भी बीएमसी ने तोड़ा है। कार्रवाई के दौरान इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में रही।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कई जगह बिना पूर्व सूचना के तोडक कारवाई की, जिससे कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ा। वहीं, बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रहे नियमित अभियान का हिस्सा है और आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
काही असे दलाल आहें जे काही लोकानशी सगमक करुन झोपड़े बांधतात आणि लोकाना विकतात आणि हेच लोक नंतर Bmc ला तकरार करुन पाडतात आणि सारे पैसे गबन करतात
Dalal k dimag Or bmc k karbai k bich main kuch jhoprio mein aam admi paresan hote hai
मालाड पश्चिम के पी/उत्तर विभाग महापालिका संबंधित खातेदार या अधिकारी मालवणी के कई
” सामान्य मतदार ” नागरिकोसे कुछ पैसे लेकर ऐसे
(अवैध रूप से) गैर – कानूनी निर्माणो (झोपडीया बनाने) के लिए साथ देते है. जबकी शिकायत दर्जा होनपर तथा कोई नया अपसर आनेपर ऐसी तुरंत कारवाई होती है, प्रशासन का यह मसला कभी न खातम होने जैसा है, दरसल स्थानीय विधायक जानबुज कर ध्यान न देने से यह हादसे होते रहते हे और आम जनता रास्तेपर आ जाती है!…
तोड़क कारवाई ठीक है पर घुस लेकर अभयदान देने वाले अधिकारियों पर कारवाई कब होगी??