मालवणी मे युवा संस्था का कौशल्य विकास केंद्र का उद्घाटन …!!

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मालवणी मे युवा संस्था का कौशल्य विकास केंद्र का  उद्घाटन 
मालवणी मे डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर समाज विकास केंद्र का उदघाटन मालाड पश्चिम के आमदार व मुंबई के पालकमंत्री अस्लम शेख ने किया।इस अवसर पर पी उत्तर विभाग प्रभाग समिती अध्यक्षा नगरसेविका संगीता सुतार,इनग्रीड मेंडोंसादक्षिण आशिया प्रादेशिक समन्वयक, TDH जर्मनी,रोशनी निगेहल्ली युवा संस्था संचालक और शासकीय कर्मचारी व स्थानिक सामाजिक संस्था , कार्यकर्त्याच्या उपस्थिती मे हुआ।


न्यु भाबरेकर नगर, मालवणी, मालाड पश्चिम स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज विकास केंद्र – सामुदायिक उपजीविका केंद्र है। , युवा संस्थे जरिये बनाया गया यह एक ऐतिहासिक केंद्र आहे.1998 मे यहा पर बालवाडी शुरु की गयी थी। कालानंतर  से 3हजार से अधिकलोगो ने इस का लाभ सामुदायिक सभा, सामूहिक शिक्षण, उपजीविका विकास और कईकार्यो के लिये इस केंद्र का उदघाटन किया है।लगभग 1200 युवक युवतींनी यहा से कौशल्य विकसित किया है।आरोग्य सुविधा , शैक्षणिक उपक्रम , प्रशासन के साथ बैठक इस केंद्र मे हुयी है।इस अवसर पर मंत्री अस्लम शेख ने  युवा संस्था के कार्य की प्रशंसा करते हुये सराहना की और कहा की हम जिते हुये प्रतिनिधींयो की भी युवा संस्था मदद करती है। और कई काम संस्था करती है। अंबोजवाडी के संघर्ष मे युवा संस्था ने कंधे से कंधा मिलाकर लोगो के साथ संघर्ष कर उनके अधिकार की लढाई लढी है।युवा संस्था को बधायी  देते हुये सरकारी योजना का भी लाभ केंद्र ले सकता है।

संगीता सुतार ने भी  युवा के कार्य को सराहना की और सदिच्छा दि।इस्के बाद केंद्र का उपयोग अपने जीवन मेकिस तरह हुआ। युवकोने इस की जानकारी देते हुये उनकी झिंदगी मे महत्वपूर्ण बदल कैसे हुआ वह सबके सामने बताया।साथ ही धार्मिक सलोखा कैस बनाये रखने मे भी केंद्र का उपयोग हुआ।और मालवणी मे किस तरह जातीय व धार्मिक एकता को दृढ करने मे युवा का रोल रहा । इस पर वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ते निसार अली ने अपने अनुभव बताये। छोटे बालक व युवकोने जनजागृती गीत , स्वागत नृत्य करते हुये आनंद लुटा।इस अवसर पर सचिन नाचनेकर,अलिसा टावरो, असमा अन्सारी, झरीन और सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

One thought on “मालवणी मे युवा संस्था का कौशल्य विकास केंद्र का उद्घाटन …!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *