मालवनी शहीद अब्दुल हमीद रोड जलमय..

Share

एसएमएस -प्रतिनिधी -सोमा डे.

मुंबई: मालवनी गेट नंबर 8 स्थित बेस्ट डिपो के सामने का शहीद अब्दुल हमीद रोड गुरुवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच पूरी तरह जलमग्न हो गया। सड़क के किनारे मौजूद नालियों के जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर भर गया, जिससे पूरे मार्ग पर पानी फैल गया।

पानी जमा होने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी। वहीं, पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन गुजरते समय उछलता हुआ गंदा पानी राहगीरों के कपड़ों पर उड़ता रहा जिससे कई लोग नाराज़ दिखाई दिए।

करीब डेढ़ से दो घंटे बाद पानी का निकास हुआ, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने आशंका जताई कि अगर नालों की सफाई नहीं हुई तो ऐसी स्थिति फिर दोहराई जाएगी।

नागरिकों ने बीएमसी से मांग की है कि जल्द से जल्द नालों की सफाई कर सड़क को दोबारा जलमग्न होने से बचाया जाए।


Share

One thought on “मालवनी शहीद अब्दुल हमीद रोड जलमय..

  1. वाह BMC वाहः
    Pnorth ward verygood job ठंडी में भी बारिश का एहसास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *