
प्रतिनिधी:उत्कर्ष बोरले
मुंबई,सफल विकास वेलफेअर सोसायटी और मुंबई काँग्रेस की ओरसे पालकमंत्री अस्लम शेख इनके मार्गदर्शन मे रविवार दिनांक 20 फरवरी 2022 को टिकाकरन शिबीर का आयोजन सुबह 9.30से शाम 5 बजे तक Rejoice International School मालाड पश्चिम.मे रखा गया है।
इस अवसर परCOVIESHIELD के 1000 डोज दिये जायेंगे पहला,दुसरा,और बूस्टर डोज मुफ्त मे दिये जाऐंगे। इस टिकाकरन कार्यक्रम के लिये विशेष योगदान core संस्थाऔर Rejoice International School ने दिया है। पहला ,दुसरा और बूस्टर डोज मुफ्त मे दिया जायेगा ऐसी जानकारी संयोजक मुंबई काँग्रेस सचिव संतोष चिकणे और ब्लॉक 47 अध्यक्ष पंकज कपूर और ने दि।साथ ही उनहोने आवाहन किया है की इस का लाभअधिक से अधिक लोग ले और टीका करन के लिये आते समय अपना आधार और मोबाईल जरूर साथ लाये।