
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
मुंबई काँग्रेस सचिव संतोष चिकणे के कार्यालय का उदघाटन मंत्री अस्लम शेख ने किया। दिनांक 27 जनवरी को सुबह10.15 बजे मालाड पश्चिम से काँग्रेस के विधायक और महाविकास आघाडी सरकार मे मुंबई शहर पालकमंत्री अस्लम शेख के हाथो उदघाटन हुआ। उदघाटन समारोह मे ढोलताशा और गरम जोशी से मंत्री अस्लम शेख का स्वागत किया गया। मालाड पश्चिम और वॉर्ड क्रमांक,46 मे काँग्रेस कार्यकर्ताओ के लिये संपर्क कार्यालय और बैठक के लिये उपयुक्त ऐसा स्थान अब कॉंग्रेसजन के लिये उपलब्ध होगा। संतोष चिकने के कार्यालय के उदघाटन मे बधायी देने वाले का हुजुम उमड पडा।समाज के सभी स्तर से औरं तबके से सामान्य से लेकर मान्यवरो ने कार्यालय उदघाटन के समय अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।

Sab community ke liye area mai kaam hoga office mai ye phir election Tak hai