file photo
विशेष प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
मुंबई,अंधेरी पश्चिम स्थित पाटील गल्ली, वर्सोवा समुद्र किनारे पर दिनांक 19 सीतम्बर को विसर्जन करने गये 5 दोस्त डुबे।स्थानिक कोली समाज के लोगोने तुरंत घटना का संज्ञान लेकर डुबे हुये लोगो को बचाने का भरपूर प्रयास किया और 2 युवको को बचाने मे सफल हुये बाकी 3 युवक पानी के बहाव से डुब गये!
मृतक
शुभम निर्मल 18 वर्ष,संजय हिरामण तावडे 20वर्ष, विजय संदीप पाटील 21 वर्ष.
समुद्र से सुरक्षित बचाये गये युवक शिवम निर्मल 19 वर्ष,विजय मराठे 18 वर्ष
शिवम और शुभम दोनो सगे भाई डुबे थे शिवम का इलाज असप्ताल मे चल रहा है जो खतरे से खाली है लेकीन शुभम की समुद्र मे डुबकर मृत्यू हुयी जीसकी पुष्टी कूपर महानगरपालिका रुग्णालय के मुख्य आरोग्य अधिकारी डॉ. सदाफुले ने की है!