प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई के धारावी इलाके में तंजानिया से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिपाया गया।अभी तक देश में पांच Omicrone पॉजिटिव मिले.धारावी में 1 व्यक्ति का कोरोना रिपोर्ट पोसिटीव्ह पाया गया है। व्यक्ती Africa के तंजानिया से कुछ दिन पहले मुंबई आया था। कोरोना पोसिटीव्ह व्यक्ति का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मुंबई के कस्तुरबा अस्पताल में जांच के लिये भेजा गया है। और ऊस व्यक्ती को सेवन हिल अस्पताल मे दाखल किया गया है।
ललेटेस्ट महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की जानकारी नुसार 7 और लोग Omicrone पोसिटीव्ह पाय गये है।