प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई महानगरपालिका ने home quarantine को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की।
इस नयी गाइडलाइन से home quarantine को अधिक सतर्कता के साथ ट्रेक किया जा सकेगा।इस गाइड लाइन के अनुसार
हर दिन सुबह एयरपोर्ट सीईओ 24 घंटे में रिस्क और हाई रिस्क कंट्री से आने वाले लोगो की जानकारी डिजाज्टर मैनेजमेंट को भेजेगा,
डिजास्टर मैनेजमेंट ऊस लिस्ट को विभागानुसार वॉर्ड अधिकारी और कोविड वार रूम को भेजेगे।
कोविड वार रूम हर दिन 5 बार पैसेंजर की स्वास्थ्य की जांचं की जायेगी।
वार्ड अधिकारी सोसायटी के सचिव को home quarantine वाले व्यक्ति को लेकर नोटिस जारी करेगे और उनके घर विजिटर जाने की मनाही रहेगी।
डाक्टर की टीम हर दिन चेकअप करने जाएगी।7 वे दिन आरटीपीसीआर करेगे।अगर किसी ने मना किया या उलंघन किया तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज होगा।