प्रतिनिधी:मिलन शाह
Omicron के बढते हुये मामलो को देखते हुये।मुंबई पुलीस ने शहर मे (शनिवार,रविवार) आज और कल धारा 144 नाफिज की है।
इस धारा के लागू होने से किसीं भी तरह के मोर्चे,रॅली,सभाओ पर पुरी तरह से रोक लगाई है।मुंबई मे Omicrone के 5 और महाराष्ट्र भर मे 17 मामले सामने आये है। इसी तरह कोविड सेन्टर भी अलर्ट पर है।
Its political Decision not related to Omicron as everything is going on smoothly.