मुंबई मे सबसे बडा X’MAS Tree!! जाने कहा?

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

मुंबई,मे बना सबसे उंचा और बडा क्रिसमस ट्री।पिछले 2 साल से जारी है परंपरा। मालाड पश्चिम स्थित ओरलेम चर्च के सामने X’MAS Tree लगबग 30 फूट उंचा और 10 फूट डायमिटर का है।ओरलेम मे Our Lady Of Lourdes चर्च है। इस की विशेषता ऐसी की चर्च ने ही भाविको के लिये नियमावली जारी की इस के अनुसार ज्येष्ठ नागरिक और बच्चो को क्रिसमस के दिन सुबह का मास मे सहभागी होने का आवाहन किया है। और चर्च मे भाविको को मास से 15 मिनीट पहले प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही पडोस के खुले मैदान मे गाडी पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।और चर्च के बाहर और भीतर भी सरकारी नियम का सख्ती से पालन करनेके निर्देश देते हुये। धारा 144 लागू है इसलीये भीड ना करने की सलाह भी दि गयी है।

चर्च के इस कार्य की प्रशंसा चारो ओर से हो रही है।

X’Mas Tree के साथ गरीब और जरूरतमंद बच्चो के लिये गिफ्ट जमा किया ज रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *