म्हाडा के मैदान मे खेलते बच्चे
प्रतिनिधी:प्रकाश जैस्वार
म्हाडा जा. क्र./अध्यक्ष/प्रा /524/2019 के मुताबिक म्हाडा प्राधिकरण ने ईस्तेमाल के लिये स्कुल के मालवणी का भूखंड रियायती दर पर वंदे मातरम शिक्षण संस्था को अलॉट करने की विनंती के लिये मालवणी के सोलह सौ बच्चो, पालक और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे को ई-मेल भेजकर मांग की है।
मालवणी म्हाडा मैदान।