
प्रतिनिधी :मिलन शाह
मुंबई गोवंडी पुलिस स्टेशन की हद में 1 नवंबर की सुबह के karib 7 बजे खतीजा सलीम शैख़ नाम की 39वर्षीय महिला रहेजा कॉन्प्लेक्स रोड से पैदल अपने मोबाईल पर बात करती हुई काम पर जा रही थी।
तभी अचानक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से आये और उस का कंपनी का मोबाईल छीन कर भाग निकले वही महिला ने मोबाईल छिनने की जानकारी गोवंडी पुलिस को दी।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर कलम 392,34 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई
गोवंडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुदर्शन होनवडजकर के मार्गदर्शन पर एक जांच टीम बनी गई जिस में पी एस आई अमर चेडे, देसाई, चौहान, चौहान, हंबीर शामिल रहे।
जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज और खबरी की मदद से केवल 12 घंटो मै दो आरोपियों को शिवाजी नगर से गिरफ्तार करने मै कामियाबी मिली.
गिरफ्तार आरोपियों मे अफ़ज़ल अकील अहमद शैख़ उम्र 21वर्ष बैगनवाड़ी शिवाजी नगर का रहने वाला है शेख नजीमुल्ला शैख़ अमानुल्ला उम्र 19वर्ष बैगनवाड़ी शिवाजी नगर का रहने वाला है।
