
प्रतिनिधी :मिलन शाह
गुजरात :मोरबी दुर्घटना मे घायल व्यक्तीयो से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले है. इस बात की जानकारी मिलते ही मोरबी सरकारी यंत्र और प्रशासन इस. दौरे को इव्हेंट बनाने के उद्देशा से अस्पताल को सजाने मे जुटा है और जल्द बाजी मे अस्पताल की दुरुस्ती और रंगाई की जा रही है.रातो रात मोरबी सिव्हिल अस्पताल को चमकया जा रहा है. ऐसे आरोप स्थानिक जनता ने कोय है और इस की मीडिया मे भी चर्चा जोरोपर है.
मोरबी दुर्घटना me141मासूम लोगो की जान गयी थी. जिसमे से 47बच्चे है. और 70लोग जख्मी है जिंका इलाज अस्पताल मे चलरहा है. इस पूल की क्षमता 150की होते हुये भी 500से अधिक लोग इस पूल पर थे.
