युक्रेन मे शांती स्थापित करने के लिये राजस्थान मे प्रदर्शन!!

Share

प्रदर्शन करते कार्यकर्ते

प्रतिनिधी:मिलन शाह

जयपूर,दिनांक 27फरवरी को अखिल भारतीय शांती एवं एकजुटता संगठन (एप्सो)राजस्थान ने प्रदर्शन कर यूक्रेन में तुरंत सैनिक कार्रवाई बंद करने और शांती बहाल करने की माँग की है।
एपसो का कहना है कि युद्ध, रूस पर प्रतिबंध और नाटो का विस्तार यूरोप में शांती क़ायम नहीं कर सकता ।एप्सो ने यूक्रेन व रूस के नेताओं से वर्तमान झगड़े के बिना अमरीकी,यूरोपीय यूनियन व नाटो के हस्तक्षेप , बातचीत से व शांतीपूर्ण तरीक़े से हल करने और क्षेत्र में शांती क़ायम करने की अपील की है।एप्सो ने मौजूदा संघर्ष में जान माल के व्यापक नुक़सान पर चिन्ता व्यक्त की है।
प्रदर्शन के दौरान यूक्रेन में सर्व प्रथम युद्ध बंद करने और सभी तरह के सैन्य गठबंधन खत्म करने की माँग की गई।
प्रदर्शन में वरिष्ठ रंगकर्मी रणवीर सिंह, डी के छंगाणी, तारासिंह सिद्धु,प्राध्यापक.घासीराम,ऍड कुणाल रावत, सुनीता चतुर्वेदी, रमेश शर्मा, शैलेंद्र अवस्थी ‘शिल्पी’ , नरेन्द्र आचार्य , सुमित्रा चोपड़ा, कुमारी नीरजा, निशा सिद्धु, महेश शर्मा, संदीप मील, गोविन्द राम जी , रामकेश गुर्जर आदि सहभागी हुये।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *