योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी को क्यों कहा “शर्म आनी चाहिए”

Share

न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर कहा है कि, प्रभु श्री राम की पहली सीख है-“सत्य बोलना” जो आपने कभी जीवन में किया नहीं।
उन्होंने अपने ट्विट मे आगे लिखा है कि, शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं।
सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।

इस संदेश के साथ योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के इस ट्विट को साझा किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि, मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।

जाहिर है कि राहुल गांधी का यह ट्विट राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर है, जिसमे 2 करोड़ की जमीन 5 मिनट बाद 18.5 करोड़ मे खरीदे जाने का आरोप लगा है। विपक्ष के लगातार हमले से भाजपा मे हंगामा मचा हुआ है।
भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से लगातार सफाई सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट ने वर्तमान कीमत पर जमीन की खरीदी की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *