रक्तदान करके किया 26/11के शहीदो को नमन….!!!

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक

सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन संस्था द्वारा 26 /11 के वीरो को दि अनोखे तरिके से आदरांजली .

मीना ताई ठाकरे रक्त पेढी के सहयोग से दिनांक 26 नवंबर को

आतांकी हमले मे शहीद हुये विरो को रक्तदान करके आदरांजली अर्पण की। संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, खजिंदर सलीम शेख, सीनियर सलाहकार पीर मोहम्मद शेख, उप सेक्रेटरी गोविंद झा, सीनियर सलाहकार बीना वेन, महिला अध्यक्ष रुपाली विनय सिंह, सलाहकार सुरेश सिंह, युवा ब्रिगेड के एक्टिव मेंबर कलीम शेख, व अन्य पदाधिकारी व सदस्य की मेहनत से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। अपंग निराधार निराश्रित संस्था के अध्यक्ष श्री भरत शेड॑गे व मेध॑ना शेंडगे, संकल्प यूनिक फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहसिन अहमद अंसारी, पेहल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष खुशी नायक, समाज सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष समीर शाह, मीडिया की खुशी नायक मोहसिन नायक शाखा 9 न्यूज़ चैनल, बबलू शेख यश न्यूज़ चैनल, समाज की खबरें न्यूज़ चैनल से समीर शाह, अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आदरांजली अर्पित की गई। संस्था हमेशा अच्छे काम करने के लिए समाज के लिए तैयार रहती है ऐसे विचार अध्यक्ष विनय कुमार सिंग ने व्यक्त किये।


Share

One thought on “रक्तदान करके किया 26/11के शहीदो को नमन….!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *